विहिप नेता ने चीन यात्रा पर मोदी की आलोचना की

वडोदरा : चीन की यात्रा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए विहिप के वरिष्ठ नेता आचार्य धर्मेन्द्र महाराज ने आज कहा कि पडोसी देश विश्वसनीय नहीं है और प्रधानमंत्री को इसके बजाय इस्राइल के साथ सबंध मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, चीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 11:44 PM

वडोदरा : चीन की यात्रा करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए विहिप के वरिष्ठ नेता आचार्य धर्मेन्द्र महाराज ने आज कहा कि पडोसी देश विश्वसनीय नहीं है और प्रधानमंत्री को इसके बजाय इस्राइल के साथ सबंध मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, चीन विश्वसनीय मित्र नहीं है…जम्मू कश्मीर के बगैर भारत का नक्शा उस देश (चीन) द्वारा दिखाए जाने के बाद आत्म सम्मान वाला कोई व्यक्ति चीन की यात्रा नहीं करेगा. चीन पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर में बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए भारी मात्रा में धन निवेश कर रहा है. विहिप नेता ने कहा, अगर दूसरा कोई होता तो वो वहां थूकता. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस देश की बजाय इस्राइल की यात्रा करने और उसके साथ संबंध मजबूत करने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा कि मोदी को यह फैसला करने की जरुरत है कि चीन पर कभी विश्वास नहीं करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल के नक्शे कदम पर वह चलेंगे या एक वैश्विक व्यक्ति बनेंगे. धर्मेन्द्र महाराज ने मंगोलिया को बुनियादी ढांचा विकास के लिए एक अरब डॉलर का रिण मुहैया करने को लेकर भी मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यह चंगेज खान का देश है.
उन्होंने जानना चाहा कि मोदी ने अभी तक राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या की यात्रा क्यों नहीं की है? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के केदरानाथ की यात्रा करने के बाद मोदी के लिए आवश्यक है कि वह अयोध्या की यात्रा करें. विहिप नेता ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए संसद में एक विधेयक लाने और इसे भूमि अधिग्रहण विधेयक की तर्ज पर पारित कराने का भी अनुरोध किया.

Next Article

Exit mobile version