11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी पहुंचे अहमदाबाद, जोरदार स्वागत

अहमदाबाद: नरेन्द्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा पर आज गुजरात से दिल्ली समेत पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पटाखे जला कर और मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया. इस बीच नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रात करीब 10 बजकर 30 मिनट में अहमदाबाद पहुंचे जहां उनका जोरदार […]

अहमदाबाद: नरेन्द्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा पर आज गुजरात से दिल्ली समेत पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पटाखे जला कर और मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया. इस बीच नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रात करीब 10 बजकर 30 मिनट में अहमदाबाद पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए और मिठाइयां बांटी. मोदी की मां हिराबा को मुख्यमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी ने मिठाई खिलाई जो अभी उनके साथ गांधीनगर में सेक्टर 22 में रहती हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर जब भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष आर सी फालदू ने इसकी जानकारी दी तब ढोल नगाड़ों से लैस सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की संभावना को देखते हुए काफी पहले से ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने वहां एकत्र होना शुरु कर दिया था.

बड़ोदारा, सुरत, बलसाड़, राजकोट समेत अन्य स्थानों पर जश्न का माहौल था. मोदी के प्रशंसक और आम लोगों को मिठाइयां बांटते देखा गया. नरेन्द्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने का उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त खुशी जाहिर की है. कार्यकर्ताओं के साथ ही नेताओं ने भी इच्छा जतायी है कि वे प्रदेश की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े.

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज सुबह से ही जश्न का माहौल था. दिन ढलने के साथ नेताओं एवं कार्यकताओं का जमावड़ा बढता गया. शाम को जैसे ही दिल्ली में मोदी की ताजपोशी की घोषणा हुई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की, पटाखे जलाये और मिठाइयां बांटी.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मोदी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिये जाने से कार्यकर्ताओं में जोश की लहर उमड़ गयी. बिहार, जयपुर, भोपाल समेत देश के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फटाखे जलाये और मिठाइयां बांटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें