उपराज्यपाल के आदेशों के बारे में पहले मुझे या मंत्री को बताएं: केजरीवाल

नयी दिल्ली: उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ अपनी तीखी तकरार के बीच आप सरकार ने सोमवार रात अपने सभी अधिकारियों को उपराज्यपाल या उनके कार्यालय से मिले किसी मौखिक या लिखित निर्देश का पालन करने से पहले मुख्यमंत्री या संबद्ध मंत्री को अवगत कराने को कहा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:59 AM

नयी दिल्ली: उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ अपनी तीखी तकरार के बीच आप सरकार ने सोमवार रात अपने सभी अधिकारियों को उपराज्यपाल या उनके कार्यालय से मिले किसी मौखिक या लिखित निर्देश का पालन करने से पहले मुख्यमंत्री या संबद्ध मंत्री को अवगत कराने को कहा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा गया है कि मुख्य सचिव सहित नौकरशाहों को उपराज्यपाल से कोई संचार या ऐसे किसी निर्देशों पर कार्य करने से पहले मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से विमर्श करना होगा.

आदेश में कहा गया है कि संविधान के मुताबिक हमारी सरकार के रोजमर्रा के सुचारु कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार कानून तथा दिल्ली सरकार के कामकाज संबंधी नियम के तहत यह आदेश जारी किया जा रहा है.

इसमें कहा गया है कि माननीय उपराज्यपाल या उनके कार्यालय से मुख्य सचिव या किसी प्रशासनिक सचिव को लिखित या मौखिक रुप में मिले निर्देश या आदेश को प्रशासनिक सचिव: मुख्य सचिव पहले प्रभारी मंत्री एवं मुख्यमंत्री को सौंपेंगे.दिल्ली सरकार के शीर्ष नौकरशाहों की नियुक्तियों पर केजरीवाल और जंग के बीच गहराते संघर्ष के बीच यह आदेश आया है.इससे पहले दिन में आप सरकार ने उपराज्यपाल से कहा कि वह असंवैधानिक आदेशों का पालन नहीं करेगी.

Next Article

Exit mobile version