कल की बढ़त के बाद आज शुरूआती कारोबार में दिखी गिरावट

मुंबईः कल बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार आज गिरावट के साथ खुला, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 25 अंक की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 27,661 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी में भी 14 अंक की गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में शुरूआती गिरावट देखी जा रही है. हालांकि शेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 9:44 AM

मुंबईः कल बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार आज गिरावट के साथ खुला, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 25 अंक की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 27,661 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी में भी 14 अंक की गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में शुरूआती गिरावट देखी जा रही है. हालांकि शेयर ब्रॉकरों का मानना है कि आज भी बाजार में बढ़त जारी रहेगी.

कल बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ था.सेंसेक्स 363.30 अंकों की तेजी के साथ 27,687.30 पर और निफ्टी 111.30 अंकों की बढ़त के साथ 8, 373.65 पर बंद हुए.बैंक, इंफ्रास्ट्रक्टर, फार्मा और एफएमसीजी के शेयरों में तेजी रही. ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी कल देखने को मिली जबकि आज शुरूआती कारोबार में आयल एंड गैर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. कल सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज लैब्स, टाटा पावर, गेल, एचडीएफसी और बजाज ऑटो के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही, जबकि कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई.

Next Article

Exit mobile version