गूगल की नौकरी छोड़कर “आप” में शामिल हुई निशा के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, बाल खींचकर की मारपीट
गुडगांवः गूगल से नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई निशा सिंह ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. निशा ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी से पहले उनका बाल पकड़कर खींचा गया और मारपीट भी की गयी. निशा ने कहा कि इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी मौजूद है जिनमें महिलाएं भी शामिल है. […]
गुडगांवः गूगल से नौकरी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई निशा सिंह ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. निशा ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी से पहले उनका बाल पकड़कर खींचा गया और मारपीट भी की गयी. निशा ने कहा कि इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी मौजूद है जिनमें महिलाएं भी शामिल है.
निशा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है पढ़ाई के बाद उन्हें गूगल में नौकरी मिल गयी. आप की राजनीति से प्रभावित होकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी और आप में शामिल हो गयी. शुक्रवार को वे गुडगांव में स्लम बस्तियों को तोड़े जाने के हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट ऑथारिटी के अभियान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतरी थीं. इस मामले में निशा सहित दस महिलाओं पर दंगा व जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.
कहा जा रहा है कि निशा इस विरोध-प्रदर्शन व झडप के दौरान घायल भी हुई थीं, जिसके बाद उनके परिवार वालों ने पुलिस से उन्हें अस्पताल ले जाने की गुजारिश भी की थी. आम आदमी पार्टी सूत्रों का कहना है कि निशा जब अपने मोबाइल से पुलिस वालों की कार्रवाई को रिकार्ड कर रही थीं, तभी उन पर हमला किया गया. उन्हें शनिवार की रात एक मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया था और उन्हें जेल भेजे जाने की बात कही जा रही है.