12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री की विदेश नीति पर उमर ने किया कटाक्ष

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा के दौरान भारत के बारे में दिए उनके बयानों और उनकी विदेश नीति पर आज कटाक्ष किया. उमर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘दरअसल, ‘पूर्व की ओर देखो’ नीति वाजपेयी साहब के कार्यकाल में राजग-1 की […]

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा के दौरान भारत के बारे में दिए उनके बयानों और उनकी विदेश नीति पर आज कटाक्ष किया.

उमर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘दरअसल, ‘पूर्व की ओर देखो’ नीति वाजपेयी साहब के कार्यकाल में राजग-1 की नीति थी. मैं विदेश राज्य मंत्री था और मुझे यह अच्छी तरह याद है.’’ वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में विदेश राज्य मंत्री रहे उमर ने दक्षिण कोरिया में प्रधानमंत्री के दिए बयान पर स्पष्ट रुप से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
मोदी ने सोल में क्यूंग ही यूनिवर्सिटी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘इससे पहले यह ‘पूर्व की ओर देखो नीति’ थी, जिसे हमने बहुत देख लिया. अब हमें ‘एक्ट ईस्ट नीति’ की जरुरत है जो हमारी सरकार की विदेश नीति का अहम हिस्सा है.’’ नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा दौरान उनकी कुछ टिप्पणियों पर आश्चर्य जताया.
उन्होंने कटाक्ष किया, ‘‘ऐसा लगता है 16 मई 2014 से पहले ऐसा कोई भी भारतीय नहीं था जो अपने देश पर नाज करता हो. इस आश्चर्यजनक तथ्य के प्रति मैं पूरी तरह से अनभिज्ञ था.’’उन्होंने आगे कहा, ‘‘या कम से कम विदेशों में कोई भी भारतीय ऐसा नहीं था जो अपने देश पर गर्व नहीं करता. मुझे खुशी है कि आपको अपने इस दुख से अस्थायी तौर पर राहत मिल रही है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें