उपराज्यपाल की अनदेखी करते हुए केजरीवाल सरकार ने नये प्रधान सचिव की नियुक्ति की

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज उपराज्यपाल नजीब जंग की अनदेखी करते हुए वरिष्ठ नौकरशाह अरविंद राय को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया. गौर करने वाली बात है कि राय की नियुक्ति का आदेश राजेंद्र कुमार ने प्रधान सचिव (सेवा) की हैसियत से जारी किया जबकि आप सरकार द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 6:32 PM

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज उपराज्यपाल नजीब जंग की अनदेखी करते हुए वरिष्ठ नौकरशाह अरविंद राय को सामान्य प्रशासन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया.

गौर करने वाली बात है कि राय की नियुक्ति का आदेश राजेंद्र कुमार ने प्रधान सचिव (सेवा) की हैसियत से जारी किया जबकि आप सरकार द्वारा इस पद पर कुमार की नियुक्ति को जंग ने कल निष्प्रभावी घोषित किया था.आप सरकार ने अनिंदो मजूमदार से सामान्य प्रशासन विभाग और सेवा विभाग की जिम्मेदारी लेकर कुमार को सौंपी थी.

मजूमदार को शनिवार को इसलिए हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने शुक्रवार को कार्यवाहक मुख्य सचिव के रुप में शकुंतला गैमलिन की नियुक्ति की अधिसूचना वाला आदेश जारी किया था. उसी दिन शाम को उपराज्यपाल ने मजूमदार के स्थानांतरण को ‘निष्प्रभावी’ घोषित किया था.

मजूमदार कल जब दिल्ली सचिवालय में अपने दफ्तर पहुंचे थे तो वहां ताला लटका हुआ था. बाद में आप सरकार ने कुमार को सेवा और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव पद पर बैठा दिया.

आप सरकार ने आज अपने आदेश में कहा कि राय को राजेंद्र कुमार की जगह प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.इस साल की शुरुआत में आप सरकार ने राय को गृह विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाया था और तब से उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version