दिल्ली के उपराज्यपाल ने गृह मंत्री से मुलाकात की

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और कार्यवाहक मुख्य सचिव पद पर शंकुतला गैमलिन की नियुक्ति को लेकर आप सरकार के साथ बने गतिरोध के बारे में उन्हें सूचित किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 15 मिनट की मुलाकात के दौरान जंग ने गृह मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:11 PM
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और कार्यवाहक मुख्य सचिव पद पर शंकुतला गैमलिन की नियुक्ति को लेकर आप सरकार के साथ बने गतिरोध के बारे में उन्हें सूचित किया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 15 मिनट की मुलाकात के दौरान जंग ने गृह मंत्री को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गैमलिन की दिल्ली के कार्यवाहक मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति से जुडी परिस्थिति और इस दौरान अपनायी गयी प्रक्रिया की जानकारी दी.
गृह मंत्री के कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने की संभावना है. इसके पहले जंग और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का राष्ट्रपति से मिलने का कार्यक्रम है.दिल्ली सरकार गृह मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत आती है. गृह मंत्रालय की राय है कि उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को अपने कर्तव्यों का निर्वहन नियमों और संविधान के अनुसार करना चाहिए.
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने प्रदेश सरकार के साथ उपराज्यपाल के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में अटार्नी जनरल से राय मांगी है.कार्यवाहक मुख्य सचिव पद पर गैमलिन की नियुक्ति को लेकर आप सरकार तथा उपराज्यपाल के बीच पिछले हफ्ते शुरु विवाद ने बडा रुप ले लिया और केजरीवाल ने आरोप लगाया कि जंग प्रशासन को अपने हाथों में लेने का प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version