नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ बढते विवाद को लेकर आप सरकार पर आज धावा बोलते हुए कहा कि ‘शासन आम आदमी पार्टी के एजेंडा में नहीं है’ और पार्टी के साथ लोगों का प्रयोग ‘बेहद महंगा’ पड रहा है.जेटली ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिले ‘ऐतिहासिक जनादेश’ के मद्देनजर आप सरकार को दिल्ली की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए.
जेटली ने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता ने चुनाव में नई पार्टी के साथ प्रयोग किया लेकिन यह बेहद महंगा प्रयोग है क्योंकि शासन उनके राजनैतिक एजेंडा में नहीं है.’’ वह दिल्ली भाजपा की कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे.आप ने जेटली पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा नेता को वित्त मंत्रालय आवंटित करने के प्रयोग से देश पीडित है.
जेटली पर निशाना साधते हुए आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा कि जो व्यक्ति अमृतसर में बुरी तरह हार गया था उसे दिल्ली के बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए क्योंकि वे नगर-राज्य को नहीं समझेंगे.जेटली के अमृतसर में कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह से हार जाने का उल्लेख करते हुए आशुतोष ने कहा, ‘‘देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें :जेटली को: वित्त मंत्री बनाए जाने के प्रयोग से पीडित है, जो अमृतसर में बुरी तरह चुनाव हार गए थे.
’’आप नेता ने कहा कि भाजपा दिल्ली को समझने में विफल रही है और आने वाले वर्षों में यह राष्ट्रीय राजधानी से गायब हो जाएगी.