10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, सिसोदिया ने कहा अधिकारियों के छुट्टी के आवेदन न्यूज चैनल हमें भेज दें

नयी दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच जारी जंग के बीच आज सुबह दिल्ली सरकार ने आला नौकरशाहों के साथ बैठक की. उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि दिल्ली सरकार को संवैधानिक प्रावधानों के […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच जारी जंग के बीच आज सुबह दिल्ली सरकार ने आला नौकरशाहों के साथ बैठक की. उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि दिल्ली सरकार को संवैधानिक प्रावधानों के तहत स्वतंत्र रूप से काम करने की इजाजत दी जाये.
उधर, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज 45 अधिकारियों के ट्रांसफर के आवेदन संबंधी मीडिया रिपोर्टों पर कहा कि अगर न्यूज चैनलों को यह आवेदन मिला है, तो वह हमें भेज दें.
इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व मुख्य सचिव शकुंतला गैमलीन सहित अन्य वरीय अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक को सिसोदिया ने बुलाया था. समझा जाता है कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की केजरीवाल सरकार इस बैठक के माध्यम से राज्य के नौकरशाहों पर पकड मजबूत करना चाहती है.
इस बैठक में केजरीवाल व सिसोदिया अधिकारियों को नियमों व चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार के आदेशों को मानने के लिए आवश्यक मर्यादा का पाठ पढाया.गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी आज राज्य में जारी विवाद के मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मिलने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें