ओड़िशा में मारे गये 13 माओवादी
मलकानगिरी के जंगल में हुई मुठभेड़मलकानगिरी:ओड़िशा के मलकानगिरी के जंगल में शनिवार की सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला सहित 13 माओवादी मारे गये, जबकि एक को पकड़ लिया गया. छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इस इलाके में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद विशेष अभियान दल […]
मलकानगिरी के जंगल में हुई मुठभेड़
सभी के शव मिले : मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी मृतकों के शव मिल गये हैं. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने एक बागी को पकड़ लिया. पुलिस ने इलाके में खोज अभियान तेज कर दिया है. घटनास्थल से कुछ विस्फोटक सामग्री, हथियार, गोली बारूद और माओवादी साहित्य मिला है और खोज अभियान जारी है.
छत्तीसगढ़ हमले में शामिल ! : पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्र ने कहा, इन माओवादियों के बारे में संदेह है कि वह 25 मई को छत्तीसगढ़ के दरबा घाट में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर किये गये हमले में शामिल थे. हालांकि, खोज अभियान पूरा होने के बाद और ब्योरा मिल सकेगा. इस हमले में वीसी शुक्ल, महेंद्र कर्मा और करीब 19 अन्य की मौत हो गयी थी.