नयी दिल्ली :लालकृष्ण आडवाणी को मनाने पहुंची सुषमा स्वराज ने उनसे मुलाकात के बाद कहा कि पार्टी में कोई नाराज नहीं हैं. सुषमा दो घंटे तक आडवाणी के आवास पर रहीं.
आडवाणी की नाराजगी से भाजपा बहुत परेशान है, क्योंकि अगर आडवाणी की नाराजगी चुनाव तक जारी रह जाती है, तो इसका असर भाजपा पर पड सकता है. यही कारण है कि उनके मान-मनौव्वल का दौर जारी है. आज सुबह सुषमा स्वराज उनसे मिलने उनके आवास पर गयी हैं. भाजपा को यह डर सता रहा है कि कहीं एक बार फिर आडवाणी अपने सभी पदों से इस्तीफा न दे दें, इसलिए पार्टी के सभी बडे नेता उन्हें मनाने में जुटे हैं.