लालू, रमन सिंह का एनएसजी सुरक्षा घेरा हटाया गया
नयी दिल्ली: छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का घेरा हटा लिया गया है और उसकी जगह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को उनकी सुरक्षा में लगाया गया है.सूत्रों ने कहा कि ‘अभियान संबंधी क्षमताओं’ के मद्देनजर दोनों नेताओं की सुरक्षा बदलने का फैसला लिया […]
नयी दिल्ली: छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का घेरा हटा लिया गया है और उसकी जगह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को उनकी सुरक्षा में लगाया गया है.सूत्रों ने कहा कि ‘अभियान संबंधी क्षमताओं’ के मद्देनजर दोनों नेताओं की सुरक्षा बदलने का फैसला लिया गया क्योंकि इन दोनों नेताओं की अधिकतम आवाजाही वाले इलाकों में सीआरपीएफ के जवान बडी संख्या में तैनात हैं.
नक्सली खतरे के चलते रमन सिंह को और लालू को भी ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिलती रहेगी जिसमें करीब 60 सशस्त्र कमांडो और बुलेटप्रूफ वाहन समेत पांच से छह वाहनों का काफिला तैनात रहता है.
सूत्रों ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री अपने राज्य में व्यापक यात्र करते हैं, इसलिए उनकी पूरी तरह सुरक्षा का काम सीआरपीएफ को देना उचित समझा गया क्योंकि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित पूरी पट्टी पर सीआरपीएफ के अड्डे और टुकडियां तैनात हैं और उसके लिए सुरक्षा संबंधी जरुरतों का समन्वय करना आसान है.’’
सूत्रों के अनुसार, ‘‘सीआरपीएफ पिछले कुछ समय से सिंह के सरकारी आवास और राजधानी रायपुर में उनकी आवाजाही के दौरान सुरक्षा संभाल रही है और वे कुशलता के साथ इस काम को कर रहे हैं.’’
लालू प्रसाद को भी सीआरपीएफ का सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है क्योंकि बिहार में बडी संख्या में इसके जवान तैनात हैं जहां राजद अध्यक्ष इस साल विधानसभा चुनाव होने के चलते अधिक समय बिताएंगे.