ओएफबीजेपी ने मोदी को मुबारकबाद दी
वाशिंगटन : ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उन्हें बधाई दी है. ओएफबीजेपी ने कल एक बयान में कहा, संपूर्ण प्रवासी भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर से भारत में किए गए ऐलान से बहुत खुश हुए […]
वाशिंगटन : ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उन्हें बधाई दी है.
ओएफबीजेपी ने कल एक बयान में कहा, संपूर्ण प्रवासी भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की ओर से भारत में किए गए ऐलान से बहुत खुश हुए हैं. विदेश में भाजपा के सदस्यों और समर्थकों की संस्था ओएफबीजेपी 20-21 सितंबर को फ्लोरिडा के टेम्पा शहर में अपना राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रही है. मोदी इस कार्यक्रम को कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे.