शोपियां में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी
श्रीनगर : सुरक्षा बलों की गोलीबारी में पांच लोगों के मारे जाने के बाद कुलगाम और पुलवामा जिले के हिस्सों से आज कर्फ्यू हटा लिया गया जबकि शोपियां कस्बे में लगातार तीसरे दिन यह जारी है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि शोपियां कस्बे को छोड़कर अन्य जगहों से कर्फ्यू हटा लिया गया है. […]
श्रीनगर : सुरक्षा बलों की गोलीबारी में पांच लोगों के मारे जाने के बाद कुलगाम और पुलवामा जिले के हिस्सों से आज कर्फ्यू हटा लिया गया जबकि शोपियां कस्बे में लगातार तीसरे दिन यह जारी है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि शोपियां कस्बे को छोड़कर अन्य जगहों से कर्फ्यू हटा लिया गया है. शोपियां में आज भी कर्फ्यू रहेगा.
उन्होंने कहा कि कुछ छिटपुट झड़पों को छोड़कर इन इलाकों में शांतिपूर्ण स्थिति के कारण पाबंदी हटा ली गयी है.बहरहाल, उन्होंने कहा कि एहतियाती प्रावधानों के तहत शोपियां कस्बे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी.पिछले शनिवार को सीआरपीएफ की गोलीबारी में तीन नागरिकों सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी. शोपियां में गागरन कैंप के बाहर बुधवार को प्रदर्शनकारियों पर बल की गोलीबारी में एक अन्य युवक की मौत हो गयी थी.
प्रदर्शनकारी कैंप हटाये जाने ओर पिछले सप्ताह गोलीबारी में शामिल कर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. मौत के बाद गुरुवार को शोपियां कस्बे में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया.