प्रधानमंत्री ने किया आवासीय परिसर का उद्घाटन
चंडीगढ : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज शहर के बाहरी इलाके में स्थित 2,400 करोड़ रुपये की लागत से बने एक आवासीय परिसर का उद्घाटन किया जिससे झुग्गियों में रहने वाले करीब 8,500 परिवार लाभान्वित होंगे.प्रधानमंत्री ने धनास गांव में परियोजना का उद्घाटन करते हुए 10 लोगों को चाबी सौंपी. जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय शहरी नवीकरण […]
चंडीगढ : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज शहर के बाहरी इलाके में स्थित 2,400 करोड़ रुपये की लागत से बने एक आवासीय परिसर का उद्घाटन किया जिससे झुग्गियों में रहने वाले करीब 8,500 परिवार लाभान्वित होंगे.प्रधानमंत्री ने धनास गांव में परियोजना का उद्घाटन करते हुए 10 लोगों को चाबी सौंपी. जवाहरलाल नेहरु राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन योजना के तहत 267 वर्ग फुट के 8,448 फ्लैट बनाये गये हैं.
आधिकारिक सर्वेक्षण के मुताबिक 2,5000 परिवारों की पहचान की गयी है जो शहर के विभिन्न जगहों पर झुग्गियों में रहते हैं. प्रवक्ता ने कहा, इस परियोजना का मकसद चंडीगढ को झुग्गी मुक्त बनाना है. ये फ्लैट 20 साल के लिए पट्टे पर दिये जाएंगे तथा निर्धारित समय के बाद आवास उन्हें आवंटित कर दिये जायेंगे.
परिसर में सीवेज टरीटमेंट प्लांट (एसटीपी), बिजली, पेयजल आपूर्ति, स्कूल, पुलिस थाना डिसपेंसरी जैसी सुविधाएं होंगी.