ऑनर किलिंगः 17 साल की लड़की की हत्या

तिरुनेलवेली: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में झूठी शान के नाम पर 17 साल की एक लड़की को उसके दो भाइयों ने दलित लड़के से प्यार करने को लेकर कथित तौर पर मार डाला.पुलिस ने आज बताया कि कल रात सीवालपेरी गांव में दो भाइयों ने अपनी बहन गोमती के मुंह में तेजाब डाल दिया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 3:22 PM

तिरुनेलवेली: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में झूठी शान के नाम पर 17 साल की एक लड़की को उसके दो भाइयों ने दलित लड़के से प्यार करने को लेकर कथित तौर पर मार डाला.

पुलिस ने आज बताया कि कल रात सीवालपेरी गांव में दो भाइयों ने अपनी बहन गोमती के मुंह में तेजाब डाल दिया और उसे घर में फांसी पर लटका दिया. दोनों को ग्राम प्रशासनिक अधिकारी रेगीना की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनो भाइयों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक गोमती तिरुवेंगडपुरम के मुरुगम के प्यार में पड़ गयी थी. कुछ दिन पहले वह उसके घर गयी थी और वहीं उसके परिवार के साथ ठहर गयी. मुरुगम मछली प्रसंस्करण इकाई में काम करता है. उसके भाई मुरुगन और सुदालईमुथु को अपनी बहन का यह आचरण नागवार गुजरा. दोनों तिरुवेंगडपुरम गए और उन्होंने अपनी बहन को घर लौटने को राजी कर लिया. बाद में उन्होंने उसे मार डाला.

Next Article

Exit mobile version