बारिश से प्रभावित इलाकों को जल्द मददः पवार
नागपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने आज कहा कि भारी बारिश और बाढ़ से प्रभवित विदर्भ और महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों के लिए केंद्र की ओर से मदद की घोषणा इस माह कर दी जाएगी. यहां तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचने के बाद पवार ने कहा, ‘‘विदर्भ क्षेत्र में मेरे दौरे का उद्देश्य भारी […]
नागपुर: केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने आज कहा कि भारी बारिश और बाढ़ से प्रभवित विदर्भ और महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों के लिए केंद्र की ओर से मदद की घोषणा इस माह कर दी जाएगी.
यहां तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचने के बाद पवार ने कहा, ‘‘विदर्भ क्षेत्र में मेरे दौरे का उद्देश्य भारी बारिश और उसके कारण आई बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करना और जमीनी हकीकत को जानना है.’’ उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन करने वाला केंद्र सरकार का एक दल अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. इसके साथ ही कृषि, वित्त, गृह विभाग और योजना आयोग के सचिव इससे संबंधित मंत्री समूह के सामने रिपोर्ट को रखने से पहले एक साथ बैठकर इसपर फैसला लेंगे.
पवार इस समूह के प्रमुख हैं. इस समूह के अन्य सदस्य वित्त मंत्री पी चिदंबरम, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया हैं. यह समूह केंद्र की ओर से दी जाने वाली मदद की राशि तय करेगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या राज्य द्वारा मांगी गई 1,180 करोड़ रुपए की राशि पुनर्वास और मुआवजे के लिए पर्याप्त होगी, तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर केंद्र गौर करेगा.