16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में द्रमुक को मात देने के लिए काम करें कार्यकर्ता: जया

चेन्नई : अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आम चुनावों के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज कहा कि कार्यकर्ता द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के ‘‘जनविरोधी’’ रवैये को उजागर करें और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की उपलब्धियों का […]

चेन्नई : अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आम चुनावों के लिए तैयार रहने की अपील करते हुए अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज कहा कि कार्यकर्ता द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के ‘‘जनविरोधी’’ रवैये को उजागर करें और लोकसभा चुनावों में शानदार जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की उपलब्धियों का जमकर प्रचारप्रसार करें.

द्रविड़ नेता और दिवंगत मुख्यमंत्री सी एन अन्नादुरई की 105वीं जयंती की पूर्व संध्या पर पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए गए अपने संदेश में जयललिता ने आरोप लगाया कि दिवंगत नेता के करीबी रहे करुणानिधि ने उन सिद्धांतों से समझौता किया जिनके बूते अन्नादुरई सत्ता में आए थे.

जयललिता ने कहा कि अन्नादुरई को क्षेत्रीय स्वायत्ता और स्वाभिमानी नीतियों के अलावा युवकों में तमिल भावना के संचार के सिद्धांत अपनाकर 1967 में कांग्रेस के शासन का अंत करने का श्रेय जाता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नादुरई ने समतावादी और भेदभावरहित समाज बनाने का प्रयास किया था और इसी से उन्होंने अपनी अलग राह बनाकर कांग्रेस के शासन का अंत किया था. जयललिता ने आरोप लगाया, ‘‘करुणानिधि ने उन्हीं सिद्धांतों पर समझौता कर लिया जिसे अन्ना ने सत्ता में आने की खातिर इस्तेमाल किया था. उन्होंने तमिलनाडु के अधिकारों की बलि चढ़ा दी है और अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें