अंबानी की हैक खाते की जांच करेगा आईसीएआई
हैदराबाद : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज कहा कि वह 21 वर्षीय एक सीए छात्रा द्वारा उद्योगपति अनिल अंबानी के आयकर खाते को कथित रुप से हैक किए जाने की जांच करेगा. आईसीएआई के अध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल ने बताया कि हैदराबाद की इस लड़की को इस सिलसिले में नोटिस मिलेगा. […]
हैदराबाद : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज कहा कि वह 21 वर्षीय एक सीए छात्रा द्वारा उद्योगपति अनिल अंबानी के आयकर खाते को कथित रुप से हैक किए जाने की जांच करेगा.
आईसीएआई के अध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल ने बताया कि हैदराबाद की इस लड़की को इस सिलसिले में नोटिस मिलेगा. वह सीए आर्टिकल–शिप कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘यह मुद्दा संबंधित विभाग को भेज दिया गया है. ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या मनोज डागा एंड कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
अग्रवाल ने कहा, ‘‘पहले हम छात्र से पूछताछ करेंगे और यदि कुछ मिलता है तो बाद में, तब हम दूसरों के सिलसिले में आगे बढ़ेंगे. ’’ लड़की मनोज डागा एंड कंपनी में अपनी आर्टिकल–शिप कर रही है.
मुम्बई पुलिस के अनुसार इस लड़की ने अंबानी की आयकर रिटर्न ई फाइलिंग हैक की थी ताकि उनकी आय एवं वह जो कर चुकाते हैं, उसका पता किया जा सके. उसके खिलाफ सात सितंबर को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.