कोलकाता: सरकार के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए संप्रग सरकार द्वारा कदम उठाने के दावे करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के. रहमान खान ने आज दावा किया कि देश में कोई भ्रष्टाचार नहीं है.
खान ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक छात्र सम्मेलन से इतर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप कैसे कह सकते हैं कि भ्रष्टाचार है? तथाकथित कोलगेट या 2जी स्पेक्ट्रम मामले केवल काल्पनिक नुकसान हैं.’’ उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों को विपक्ष के दुष्प्रचार का नतीजा करार दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि सरकार कामकाज करे.मंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार ने कामकाज में पारदर्शिता को दुरुस्त करने के लिए कदम उठाये हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हम भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. हम आरटीआई कानून लाये ताकि पारदर्शिता रहे.’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा के बारे में पूछे जाने खान ने कहा, ‘‘यह उनका आंतरिक मामला है. उन्हें अपनी पसंद चुनने का विशेषाधिकार है. हम इससे परेशान क्यों हों.’’