Advertisement
जब मंगलसूत्र लेकर दुल्हन की ओर बढे सुब्रमण्यम स्वामी तो हंस पडे सब
चेन्नई : तमिलनाडु के विवाह समारोह में एक नव विवाहित जोडे को आशीर्वाद देने पहुंच वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का एक ऐसा वीडियो मीडिया में आया है, जिसको देखने से लगता है कि वे मंगलसूत्र विवाहिता को सौंपने के बजाय खुद पहनाने लगे हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, उन्हें ऐसा करने से वहां […]
चेन्नई : तमिलनाडु के विवाह समारोह में एक नव विवाहित जोडे को आशीर्वाद देने पहुंच वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का एक ऐसा वीडियो मीडिया में आया है, जिसको देखने से लगता है कि वे मंगलसूत्र विवाहिता को सौंपने के बजाय खुद पहनाने लगे हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्टो के अनुसार, उन्हें ऐसा करने से वहां उपस्थित लोगों ने रोक लिया.
अपनी खास शैली की राजनीति के लिए चर्चित सुब्रमण्यम स्वामी त्रिरुनल्वेली में बालाश्नमुघम और शिवांगसेल्वी की शादी में आमंत्रित किये गये थे. बालाश्नमुघम के पिता बालासुब्रमण्यम पूर्व में स्वामी की जनता पार्टी से जुडे थे और त्रिरुनल्वेली जिले के पार्टी सचिव थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक त्रिरुनल्वेली के पल्यकोट्टाई मंदिर में बुधवार को विवाह समारोह आयोजित किया गया था. स्थानीय रस्म के अनुसार, स्वामी के हाथों में कुछ लोगों ने मंगलसूत्र दिया, ताकि वे उसे स्पर्श कर आशीर्वाद दे सकें.
स्वामी ने आंख बंद कर कुछ समय के लिए प्रार्थना की, पर भूलवश वह उसे दूल्हे को देने के बजाय दुल्हन की ओर मुखातिब हो गये. पर, वहां खडी एक राजनीतिक कार्यकर्ता वीएस चंद्रलेखा ने स्वामी को ऐसा करने से रोक लिया.
बहरहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बन गया है. इसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं. इस घटना के बाद वहां खडे लोग हंसने लगे. इस जाहिर होता है कि लोग यह मान रहे थे स्वामी की यह मानवीय भूल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement