डीके रवि सुसाइड मामला : रवि ने महिला बैचमेट को एक ही बार कॉल किया था
बेंगलुरु/नई दिल्ली : सीबीआई ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में पाया है कि बेंगलुरु में 16 मार्च को अपने घर में मृत पाए गए आईएएस अधिकारी डीके रवि ने अपनी कथित आत्महत्या के दिन एक महिला आईएएस बैचमेट को संभवत: सिर्फ एक बार फोन किया था जबकि ऐसा दावा किया गया था कि उन्होंने उसे 44 […]
बेंगलुरु/नई दिल्ली : सीबीआई ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में पाया है कि बेंगलुरु में 16 मार्च को अपने घर में मृत पाए गए आईएएस अधिकारी डीके रवि ने अपनी कथित आत्महत्या के दिन एक महिला आईएएस बैचमेट को संभवत: सिर्फ एक बार फोन किया था जबकि ऐसा दावा किया गया था कि उन्होंने उसे 44 बार फोन किया था.
जांच एजेंसी ने आज स्पष्ट किया कि जहां तक 2009 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी की अस्वाभाविक मौत की बात है वह किसी निष्कर्ष पर अभी तक नहीं पहुंची है और इस सिलसिले में जांच जारी है. इस बीच, सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने उनके कॉल रिकार्ड खंगाले और पाया कि उन्होंने महिला आईएएस अधिकारी को सिर्फ एक फोन कॉल किया था जबकि यह कहा गया था कि महिला अधिकारी 44 कॉल किए गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि संभवत: इस तरह की लीक के पीछे मौजूद राज्य सरकार के कई अधिकारी सीबीआई की जांच के दायरे में हैं क्योंकि वह उन लोगों की पहचान करना चाहती है जो मृतक अधिकारी की छवि तार तार करना चाहते हैं.
सीबीआई प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने बताया, ‘ सीबीआई कहना चाहती है कि रवि की मौत के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. यह विषय जांच के तहत है और निष्कर्ष अभी निकाला जाना है.’ इस बीच, एजेंसी ने सभी फोरेंसिक साक्ष्य, विसरा का नमूना और अन्य साक्ष्य यहां केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला को विस्तृत विश्लेषण के लिए भेज दिए हैं.
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किए गए शव परीक्षण के मुताबिक मौत फंदे से लटकने के चलते हुई लेकिन सीबीआई अभी तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि यह आत्महत्या थी या नहीं.