पेट्रोल के दाम बढ़ाना ‘जजिया कर’ जैसा है : भाजपा

नयी दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में की जा रही वृद्धि को जनता पर ‘‘ जजिया कर ’’ जैसा बताते हुए भाजपा ने आज कहा कि इस साल जनवरी से अब तक इनका मूल्य 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाया जा चुका है और उसे वापस लिया जाए. पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 7:11 PM

नयी दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में की जा रही वृद्धि को जनता पर ‘‘ जजिया कर ’’ जैसा बताते हुए भाजपा ने आज कहा कि इस साल जनवरी से अब तक इनका मूल्य 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाया जा चुका है और उसे वापस लिया जाए.

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार की जा रही वृद्धि की भाजपा निंदा करती है. यह एकदम अस्वीकार्य है. सरकार की दलील असत्य और अनुचित है कि ऐसा विश्व बाजार में दाम बढ़ने की वजह से हो रहा है. यह सरकार जनता को कितना लूटेगी।’’ उन्होंने इससे जनता पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ की तुलना उस ‘ जजिया कर ’ से की जिसे कुछ मुगल शासकों ने गैर-मुस्लिमों पर लगाया था.जावडेकर ने कहा कि पिछले आठ महीनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

उन्होंने कहा, सरकार खाद्य सुरक्षा कानून के जरिए सस्ते दाम पर अनाज उपलब्ध कराने का वायदा कर रही है और दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ाते हुए जनता पर बोझ लादती जा रही है. पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों को वापस लेने की मांग करते हुए पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जब इन उत्पादों के अंतरराष्ट्रीय दाम कम हों तो घरेलू बाजार में भी उन्हें घटना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version