Loading election data...

ISIS में भर्ती हुए व्यक्ति ने घायल होने के बाद स्वदेश लौटने का प्रयास किया : NIA

मुंबई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने यहां एक विशेष अदालत को बताया कि आइएसआइएस में ‘भर्ती’ हुआ आरिफ मजीद इराक में लडते हुए घायल होने के बाद वापस भारत में घुसना चाहता था लेकिन मुंबई आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एनआइए ने यह बात विशेष एनआइए न्यायाधीश वाई डी शिंदे की अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 11:43 AM

मुंबई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने यहां एक विशेष अदालत को बताया कि आइएसआइएस में ‘भर्ती’ हुआ आरिफ मजीद इराक में लडते हुए घायल होने के बाद वापस भारत में घुसना चाहता था लेकिन मुंबई आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एनआइए ने यह बात विशेष एनआइए न्यायाधीश वाई डी शिंदे की अदालत में कल्याण टाउनशिप के रहने वाले 23 वर्षीय मजीद के खिलाफ दायर 8,000 पन्नों के अपने आरोप पत्र में कही जो सात खंडों में है.

आरोपपत्र में कहा गया, ‘अगस्त से अक्तूबर 2014 के बीच वह दो बार गोली लगने तथा एक बार अमेरिकी हमले सहित कुल तीन बार घायल हुआ.’ इसमें कहा गया कि इसी समय उसने भारत लौटने का फैसला किया. एनआइए ने कहा कि नवंबर 2014 में उसने तुर्की के भारतीय दूतावास में बात की और कहा कि उसका पासपोर्ट खो गया है. दूतावास ने उसे आपातकालीन प्रमाणपत्र जारी किया.

एनआइए ने कहा कि उसने भारत में घुसने का प्रयास किया और वह एक तुर्की एयरलाइंस फ्लाइट में सवार हुआ लेकिन उसे मुंबई उतरने पर गिरफ्तार कर लिया गया. मजीद पिछले साल 28 नवंबर में मुंबई लौटा, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया और फिर गिरफ्तार किया गया. इराक जाने से पहले मजीद ने आइएसआइएस के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइटों से कुछ वीडियो डाउनलोड किये.

उसने इन वेबसाइटों के जरिये लोगों से संपर्क करना शुरू किया और इस दौरान वह कल्याण के तीन अन्य युवकों के संपर्क में आया जो अब भी लापता हैं. आरोपपत्र में कहा गया कि चारों लडकों ने नियमित रूप से मिलना शुरू कर दिया था और आइएसआइएस में शामिल होने का फैसला किया. गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 125 (जो ऐसे एशियाई देशों के खिलाफ युद्ध छेडने पर लागू होती है, जिनके भारत के साथ दोस्ताना संबंध हैं) के तहत आइएसआइएस, मजीद और अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वे सभी इंजीनियरिंग के छात्र हैं.

Next Article

Exit mobile version