भूमि अधिग्रहण कानून से होगा नक्सलियों का प्रभाव कम – रमेश

रायपुर: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के लागू होने के बाद नक्सलियों का प्रभाव कम हो सकता है.मेश ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि जंगल और जमीन के मुद्दे को लेकर नक्सली आदिवासी क्षेत्रों में अपना प्रभाव कायम किए हुए हैं. नए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 8:32 PM

रायपुर: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के लागू होने के बाद नक्सलियों का प्रभाव कम हो सकता है.मेश ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि जंगल और जमीन के मुद्दे को लेकर नक्सली आदिवासी क्षेत्रों में अपना प्रभाव कायम किए हुए हैं. नए भूमि अधिग्रहण कानून में किसानों, आदिवासियों और सभी के लिए पर्याप्त उपाय किए गए हैं. ऐसे में आदिवासी और किसानों के बीच नक्सलियों का प्रभाव कम होगा.

उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण, पुनर्वासन तथा पुनव्र्यस्थापन विधेयक, 2013 जल्द ही प्रभावी हो जाएगा और इसमें किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है. इस विधेयक में किसानों के हितों की पूरी सुरक्षा की गई है. किसानों, भूमिहीनों तथा आजीविका गंवाने वाले लोगों के लिए पुनर्वासन एवं पुनव्र्यवस्थापन संबंधी समुचित उपाय किए गए हैं. इसके साथ ही इस विधेयक में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के हितों की पूरी सुरक्षा की गई है.

रमेश ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली किसानों और आदिवासी वर्ग की जमीन तथा अन्य मुद्दों को लेकर वहां के भोले भाले लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश करते है. नए भूमि अधिग्रहण कानून के बाद नक्सलियों का प्रभाव कम होगा.

Next Article

Exit mobile version