रमन सिंह सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज
रायपुर: छत्तीसगढ में 18 माह पुरानी रमन सिंह सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज होगा. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11 बजे होगा. एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 17 मई को नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी और समझा जाता है कि कैबिनेट […]
रायपुर: छत्तीसगढ में 18 माह पुरानी रमन सिंह सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज होगा. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में सुबह 11 बजे होगा. एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 17 मई को नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी और समझा जाता है कि कैबिनेट विस्तार में शामिल किए जाने वाले चेहरों को लेकर उन्हें मंजूरी मिल चुकी है.हालांकि सिंह , पार्टी प्रदेश प्रमुख धर्मलाल कौशी ने कल मंत्रियों , पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की जहां कैबिनेट विस्तार को अंतिम रुप दिया गया.अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कैबिनेट विस्तार में कितने नए मंत्रियों को शामिल किया जाएगा. एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने बताया कि यह आंकडा तीन के पार नहीं जाएगा.