जयललिता कल फिर बने जायेंगी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री

चेन्नई : अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता कल ग्यारह बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. आज सुबह सात बजे पार्टी मुख्यालय में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. पांचवीं बार बनेंगी मुख्यमंत्री जयललिता कल पांचवी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी. वह 1991 में पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 4:52 PM

चेन्नई : अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता कल ग्यारह बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. आज सुबह सात बजे पार्टी मुख्यालय में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया.

पांचवीं बार बनेंगी मुख्यमंत्री

जयललिता कल पांचवी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनेंगी. वह 1991 में पहली बार राज्य की मुख्यमंत्री बनी थी.

राज्यपाल से मिलकर सरकार गठन का दावा पेश किया

जयललिता ने आज राज्यपाल से मिल कर राज्य में सरकार गठन का दावा पेश कर दिया. उन्होंने अपने संभावित कैबिनेट में मंत्री के रूप में शामिल किये जाने वाले विधायकों की सूची भी राज्यपाल को सौंप दी.

सीएम पन्नीरसेल्वम ने दिया इस्तीफा

उधर, जयललिता के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने आज सुबह राजभवन जा कर अपना इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल के रोसैया ने पन्नीरसेल्वम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. साथ ही उन्होंने जयललिता को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.

आय से अधिक संपति मामले में दोषी थी

गौरतलब है कि कर्नाटक की निचली अदालत ने आय से अधिक संपति के मामाले में जयललिता को दोषी करार दिया था. इस दौरान उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. बाद में उन्हें कर्नाटक हाइकोर्ट से राहत मिली.

कल हाईकोर्ट ने शपथ रोकने की मांग खारिज कर दी

कल कनार्टक हाइकोर्ट में एक याचिका दायर कर जयललिता को मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने से रोकने की मांग भी की गयी थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था. उन्होंने अपनी जगह अपने विश्वस्त नेता पनीर सेल्वम को मुख्यमंत्री बनाया था. उन्हें पहले भी वे एक बार मुख्यमंत्री बना चुकी हैं.

पार्टी में जश्न का माहौल

जयललिता को हाईकोर्ट से क्लीन चीट दिये जाने के बाद से ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. आज विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अन्नाद्रमुक पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल है. लोग अपने नेता को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Next Article

Exit mobile version