साध्वी प्राची ने कहा, इसी कार्यकाल में पूरा होगा राम मंदिर निर्माण का कार्य
जालंधर : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर भाजपा के दिग्गज नेता भले ही कानूनी सलाह पर मंदिर निर्माण और आपसी सहमति से मंदिर निर्माण करने की बात कहकर सवालों से पीछा छुड़ा रहे हो लेकिन विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कहा, मौजूदा सरकार में ही अयोध्या में राम […]
जालंधर : अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर भाजपा के दिग्गज नेता भले ही कानूनी सलाह पर मंदिर निर्माण और आपसी सहमति से मंदिर निर्माण करने की बात कहकर सवालों से पीछा छुड़ा रहे हो लेकिन विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कहा, मौजूदा सरकार में ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा और इसी कार्यकाल में इस काम को पूरा किया जायेगा.
भारतीय जनता पार्टी के दलित मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आज यहां हिस्सा लेने आयी साध्वी प्राची ने बैठक से इतर मीडिया के एक वर्ग से बातचीत में दावा किया, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू किया जायेगा और मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान इसे पूरा कर लिया जायेगा.ह्णह्ण साध्वी ने कहा, हरिद्वार में इस महीने की 25 तारीख से विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. राम मंदिर के निर्माण के बारे में इसी बैठक में अंतिम निर्णय कर लिया जायेगा.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बारे में दिये गये उनके विवादित बयान के बारे में पूछने पर साध्वी ने जोर देकर कहा, मालेगांव धमाका मामले में संदिग्ध साध्वी प्रज्ञा को जमानत दिये जाने से इनकार कर दिया गया और एक बलात्कार पीड़िता (नर्स अरुणा) को 42 साल तक न्याय नहीं मिला, और उसका निधन हो गया, तो सलमान को इतनी आसानी से जमानत कैसे मिल गयी. गौरतलब है कि साध्वी ने सलमान के बारे में कहा था कि वह खान हैं इसलिए उन्हें जमानत मिली है.
यह पूछने पर कि क्या इस बयान के लिए पार्टी आलाकमान ने उनकी खिंचाई की थी, साध्वी ने थोड़ा रूक कर मुस्कुराते हुए कहा, नहीं. ऐसा कुछ भी नहीं है. ऐसा कुछ हुआ भी नहीं था. यह सब मीडिया के अपने मन की देन है. पंजाब में दलित अत्याचार पर जहां दलित मोर्चा के अध्यक्ष एक ओर बड़े नपे तुले शब्दों में मीडिया के सवालों का उत्तर दे रहे थे वहीं साध्वी ने मुखर होकर कहा, पंजाब की अकाली भाजपा सरकार दलितों के साथ भेद भाव करती है. यह भेदभाव न केवल आम आदमी से बल्कि मंत्री तक के साथ होता है.