आडवाणी के आमंत्रण पर उठे सवाल, आयोजक ने दिया जवाब
मथुरा: जिले के एक समारोह में लालकृष्ण आडवाणी को आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर उठे विवादों के बीच आयोजकों ने कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम से जुडी समिति के कभी सदस्य नहीं रहे हैं, इसलिए उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया. जनसंघ के विचारक पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मस्थल नगला चंद्रभान […]
मथुरा: जिले के एक समारोह में लालकृष्ण आडवाणी को आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर उठे विवादों के बीच आयोजकों ने कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम से जुडी समिति के कभी सदस्य नहीं रहे हैं, इसलिए उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया.
जनसंघ के विचारक पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्मस्थल नगला चंद्रभान में 25 मई को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे.पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति के अध्यक्ष रोशन लाल ने कल कहा कि समिति ने केवल उन कुछ लोगों को आमंत्रित किया है जो इससे जुडे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नगला चंद्रभान गांव में उस दिन एक समारोह आयोजित कर रही है और पार्टी इसके लिए किसे आमंत्रित करना चाहती है, इसका फैसला वही करेगी.