जयपुर : राजस्थान में गुर्जरों का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ता जा रहा है. सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन कर रहे हैं, इसी क्रम में आज रेल रोको अभियान चलाया गया. यह अभियान राजस्थान के भरतपुर और पीलपुरा में चला.
Rail Roko by Gujjars at Peelupura, Bharatpur, Rajasthan, demanding 5% reservation. pic.twitter.com/utGSXpP8Ft
— ANI (@ANI) May 23, 2015
आरक्षण की मांग करने वाले लोगों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर गाड़ियों का परिचालन बाधित कर दिया. गुर्जरों के नेता किरोरी सिंह बैंसला नेकहा कि हमारे साथ साजिश किया जा रहा है. हम पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमें एक प्रतिशत आरक्षण दिया गया.