बिहार चुनाव में भाजपा को करारी हार मिलेगी, दिल्ली से भी बुरी होगी हालत : कांग्रेस
श्रीनगर : कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा विधानसभा चुनाव वाले राज्य बिहार में करारी हार का सामना करेगी और उसकी यह हार दिल्ली विधानसभा चुनाव से भी बदतर हार होगी. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी बिहार में हार का सामना करने जा रहे […]
श्रीनगर : कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा विधानसभा चुनाव वाले राज्य बिहार में करारी हार का सामना करेगी और उसकी यह हार दिल्ली विधानसभा चुनाव से भी बदतर हार होगी. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मोदी बिहार में हार का सामना करने जा रहे हैं जो दिल्ली से भी बदतर होगी.’ उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीसरे मोर्च की स्थिति में केंद्र में सत्तारुढ दल को नुकसान उठाना पडता है.
उन्होंने कहा, ‘बिहार में जब कभी तीसरे मोर्च की ताकतें साथ आयी हैं चाहे 1977 हो, या 1989 में या 1996 में, केंद्र के सत्तारुढ दल को भारी नुकसान उठाना पडा है. हमें भी नुकसान उठाना पडा था.’ वैसे बिहार में कांग्रेस ने चुनावपूर्व गठजोड पर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है लेकिन अफजल ने कहा कि पार्टी तीसरे मोर्चे की शक्तियों की अगुवाई वाले कैंप का हिस्सा है.
यह संवाददाता सम्मेलन केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार का एक साल पूरा होने पर उस पर हमला करने के लिए कांग्रेस द्वारा देशभर में आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा है. अफजल ने भाजपा के इस दावे का खंडन किया कि संप्रग के सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से समझौता किया.
उन्होंने कहा कि पिछले साल मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद क्या हो रहा है. जम्मू कश्मीर संघर्ष विराम उल्लंघन की 746 घटनाएं हुईं. चीन सीमा पर सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर संप्रग सरकार ने 90 हजार सैनिकों वाले माउंटेन स्ट्राइक कोर का गठन करने का फैसला किया था लेकिन मोदी सरकार ने उसमें 50 फीसदी कमी कर दी और वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा के बाद.