भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए बिहार में जेल जाने वाले और जेल भेजने वाले एक हो गये

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि बिहार में भाजपा के विरोधी इस बात से आतंकित हो गये हैं कि वहां भाजपा सत्ता में आ सकती है, इसलिए वहां जेल जाने वाले और जेल भेजने वाले एक हो गये हैं लेकिन भाजपा अपने बूते या अपने सहयोगी की मदद से वहां सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 4:47 PM

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि बिहार में भाजपा के विरोधी इस बात से आतंकित हो गये हैं कि वहां भाजपा सत्ता में आ सकती है, इसलिए वहां जेल जाने वाले और जेल भेजने वाले एक हो गये हैं लेकिन भाजपा अपने बूते या अपने सहयोगी की मदद से वहां सरकार बनायेगी.

उन्होंने कहा, बिहार में हमारे विरोधियों में बौखलाहट इस हद तक पंहुच गयी है कि हमें रोकने के लिए वे अव्यावहारिक गंठबंधन कर रहे हैं. लेकिन हमें विश्वास है कि बिहार वह अगला राज्य होगा जहां हम अपनी ताकत और सहयोगियों से मिलकर सरकार बनायेंगे.

जदयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा लालू प्रसाद की पार्टी राजद के एकजुट होने पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा, जेल जाने वाले ओर जेल भेजने वाले इकट्ठे हो रहे हैं. उनका इशारा चारा घोटाले में लालू प्रसाद के जेल जाने को लेकर था जिसे नीतीश कुमार अदालत तक ले गये थे.

जदयू के भाजपा से फिर से हाथ मिलाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर जेटली ने कहा, मैं नहीं जानता ,लेकिन बिहार में ऐसा लगता नहीं. विपक्ष द्वारा किसान विरोधी होने के आरोपों में घेरे जाने से परेशानी में आयी भाजपा का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उसका विजयी होना जरूरी है जिससे इस आरोप को खारिज किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version