अब तक की सबसे निकम्मी सरकार है मोदी सरकार : कांग्रेस
भोपाल : नरेन्द्र मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने कहा कि देश में अब तक जितनी सरकारें आयी हैं उनमें मोदी सरकार सबसे निकम्मी है. कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मोदी सरकार हर मोर्चे पर, खास कर सीमा के मोर्चे पर नाकाम रही है. देश की सुरक्षा […]
भोपाल : नरेन्द्र मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने कहा कि देश में अब तक जितनी सरकारें आयी हैं उनमें मोदी सरकार सबसे निकम्मी है. कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मोदी सरकार हर मोर्चे पर, खास कर सीमा के मोर्चे पर नाकाम रही है. देश की सुरक्षा खतरे में है.
अहमद ने कहा कि संप्रग सरकार के आखिरी साल में हुई संघर्षविराम उल्लंघन की 96 घटनाओं के मुकाबले पिछले साल ऐसी 746 घटनाएं हुई हैं.’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मोदी सरकार विदेश नीति और सामाजिक विकास के मोर्चे पर नाकाम रही है. अहमद ने दावा किया, ‘देश ने कभी इतनी निकम्मी सरकार नहीं देखी गयी. उनकी सरकार सामाजिक विकास, विदेश नीति और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर नाकाम रही.’
उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज विदेश मंत्री तो नहीं लगतीं क्योंकि यह भूमिका (गौतम) अदाणी ने हथिया ली है जो विदेशी यात्राओं पर प्रधानमंत्री के साथ जाते हैं.’ अहमद ने कहा, ‘कायदे से प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री होनी चाहिए. लेकिन, मोदी ने सुषमा स्वराज को नजरअंदाज कर यह परंपरा बदल दी है. मोदी की विदेश यात्राओं पर उनकी जगह अदाणी जाते हैं.’
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान मोदी ने संप्रग सरकार पर मांस के निर्यात को बढावा देने का आरोप लगाया था जबकि ‘मोदी सरकार के एक साल में मांस का निर्यात 36 प्रतिशत बढा है.’