जयललिता के शपथ ग्रहण समारोह में छाया रहा हरा रंग

चेन्नई : जयललिता के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आज यहां चारों ओर हरा रंग छाया रहा. अन्नाद्रमुक अध्यक्ष ने आज भी वही कशीदाकारी की हुई हरे रंग की साडी पहनी थी जो उन्होंने कल करीब आठ महीने के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर सामने आने पर पहनी थी. कल जयललिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 8:27 PM

चेन्नई : जयललिता के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आज यहां चारों ओर हरा रंग छाया रहा. अन्नाद्रमुक अध्यक्ष ने आज भी वही कशीदाकारी की हुई हरे रंग की साडी पहनी थी जो उन्होंने कल करीब आठ महीने के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर सामने आने पर पहनी थी.

कल जयललिता ने अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुने जाने के कुछ ही समय बाद अपने मार्गदर्शक और पार्टी संस्थापक एमजी रामचंद्रन और द्रविड नेता अन्नादुरई एवं ईवी रामस्वामी उर्फ पेरियार की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया था. कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार हरा रंग जयललिता के लिए भाग्यशाली है और उनका पसंदीदा रंग है.

जिसका पता मद्रास विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चमकीले हरे रंग की पृष्ठभूमि की सजावट देखने पर चलता है. जयललिता ने राज्यपाल के रोसैया को जो फूलों का गुलदस्ता भेंट किया उसका बाहरी आवरण भी हरे रंग का था.

उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कागजातों पर हरे रंग की कलम से हस्ताक्षर किया और इस दौरान उन्होंने हरे रंग की रत्न जडी अंगूठी पहनी हुई थी. जयललिता की करीबी सहयोगी शशिकला दर्शक दीर्घा में पहली पंक्ति में हरे रंग के कपडों में थीं. अन्नाद्रमुक की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने भी हरे रंग की साडी पहनी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version