मथुरा : सोमवार को मथुरा में आयोजित होने वाली भारतीय जनता पार्टी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की धमकी वाला संदेश भेजकर हडकंप मचा देने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है.पुलिस ने पता लगा लिया है कि धमकी भरे मैसेज भेजने वाला व्यक्ति नौहझील थाने के नावली गांव का रामवीर है. उसी ने प्रधानमंत्री को 25 मई की रैली में बम से उडा देने के दो संदेश भेजे थे.
Advertisement
प्रधानमंत्री की हत्या का धमकी भरा संदेश भेजने वाला शख्स का पुलिस ने पता लगाया
मथुरा : सोमवार को मथुरा में आयोजित होने वाली भारतीय जनता पार्टी की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की धमकी वाला संदेश भेजकर हडकंप मचा देने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है.पुलिस ने पता लगा लिया है कि धमकी भरे मैसेज भेजने वाला व्यक्ति नौहझील थाने के नावली गांव का रामवीर […]
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम उसे पकडने के लिए रवाना हो चुकी है. उसे रात में ही पकड लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल की सिम भी फर्जी नाम से ली हुई थी तथा यह पहले भी इस प्रकार के उटपटांग संदेश भेजकर लोगों को हैरान परेशान कर चुका है.
गौरतलब है कि मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर मथुरा में एक रैली का आयोजन होने वाला था. 25 मई को आयोजित इस रैली के ठीक पहले प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. मोबाइल और मैसेज के माध्यम से दी गयी धमकी के बाद प्रशासन के होश उड़ गए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement