Loading election data...

सीवीसी और सीआईसी की नियुक्तियां टली ,जल्द एक और बैठक

नयी दिल्ली: मुख्य सूचना आयुक्त और मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक बेनतीजा रहा. समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री राजनाथ सिंह , वित्त मंत्री अरूण जेटली और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडगे शामिल हुए . गौरतलब है कि मुख्य सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 3:40 AM

नयी दिल्ली: मुख्य सूचना आयुक्त और मुख्य सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक बेनतीजा रहा. समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री राजनाथ सिंह , वित्त मंत्री अरूण जेटली और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडगे शामिल हुए .

गौरतलब है कि मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले नौ महीने से खाली पड़ा है. इसके अलावा सतर्कता आयोग के प्रमुख का पद भी पिछले साल सिकंबर से खाली है. हांलाकि इस मामले पर सरकार फिर से एक बैठक बुलाने वाली है.
पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने महत्वपूर्ण पदों पर हो रहे नियुक्ति में देरी के लिए सरकार की कड़ी आलोचना की थी.सूचना के अधिकार कानून के तहत सीआईसी में एक मुख्य सूचना आयुक्त और दस सूचना आयुक्त होते है. फिलहाल दो सतर्कता आयुक्त और तीन सूचना आयुक्त के पद खाली पड़े है.

Next Article

Exit mobile version