छेड़छाड़ से त्रस्त किशोरी ने आग लगाकर की आत्महत्या

विदिशा (म.प्र) : छेडछाड से तंग आकर एक नाबालिग लडकी ने कल यहां स्वंय पर कैरोसिन डालकर आग लगा ली. उसे गंभीर अवस्था में भोपाल भेजा गया, जहां ईलाज के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइंस इलाके में रहने वाली 16 वर्षीया बालिका को अक्सर ही वहां रहने वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 2:45 PM

विदिशा (म.प्र) : छेडछाड से तंग आकर एक नाबालिग लडकी ने कल यहां स्वंय पर कैरोसिन डालकर आग लगा ली. उसे गंभीर अवस्था में भोपाल भेजा गया, जहां ईलाज के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइंस इलाके में रहने वाली 16 वर्षीया बालिका को अक्सर ही वहां रहने वाला राजू नायक एवं ऋषी जालौरी नामक व्यक्ति छेड़खानी किया करते थे. किशोरी ने इस मामले में उनकी रिपोर्ट भी 23 अगस्त को पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी.

मृतका के भाई शकदेव सरदार ने बताया कि पुलिस ने किशोरी की रिपोर्ट पर तो कोई कार्रवाई नहीं की और उल्टे दो दिन पूर्व सहायक पुलिस निरीक्षक गोरेलाल निगोदिया के साथ आये बदमाशों ने किशोरी को रिपोर्ट वापस लेने और समझौते के लिये दवाब बनाया. इस घटना से आहत किशोरी ने कल सुबह स्वंय पर कैरोसिन डालकर आग लगा ली. लगभग 65-70 फीसदी जली हालत में उसे भोपाल भेजा गया, जहां ईलाज के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई.

पुलिस अधीक्षक धर्मन्द्र सिंह चौधरी ने इस मामले में यहायुक पुलिस निरीक्षक गोरेलाल निगोदिया को निलंबित कर दिया है. साथ ही दोनो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version