पाक को हथियार नहीं देगा इस्राइल

नयी दिल्ली : भारत के साथ अपने रक्षा संबंधों में विस्तार पर संतोष जताते हुए इस्राइल ने आज कहा कि वह पाकिस्तान को कोई सैन्य प्रणाली और सैन्य उपकरण की आपूर्ति नहीं करेगा और इस संबंध में उसकी नीति बहुत स्पष्ट है. इस्राइल के राजदूत एलन उशपिज ने कहा कि उनका देश हथियारों के निर्यात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 3:36 PM

नयी दिल्ली : भारत के साथ अपने रक्षा संबंधों में विस्तार पर संतोष जताते हुए इस्राइल ने आज कहा कि वह पाकिस्तान को कोई सैन्य प्रणाली और सैन्य उपकरण की आपूर्ति नहीं करेगा और इस संबंध में उसकी नीति बहुत स्पष्ट है.

इस्राइल के राजदूत एलन उशपिज ने कहा कि उनका देश हथियारों के निर्यात के मामले में सख्त दिशानिर्देशों का पालन करता है और पाकिस्तान को सैन्य उपकरणों की आपूर्ति नहीं करने की उसकी नीति में बदलाव का कोई प्रश्न नहीं उठता.

उन्होंने कहा, ‘‘इस्राइल सरकार की नीति बहुत स्पष्ट है और हम इस बात को लेकर बहुत दृढ़ हैं कि हम पाकिस्तान को हथियार प्रणाली का निर्यात नहीं करते.’’ इस्राइल के हारेत्ज अखबार ने जून में ब्रिटिश सरकार की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा था कि इस्राइल ने पिछले पांच साल में लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल होने वाले उच्च तकनीक युक्त गियर समेत सैन्य उपकरणों का निर्यात पाकिस्तान को किया है. इस्राइल ने इस खबर का पुरजोर खंडन करते हुए कहा था कि वह ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत की सुरक्षा की अनदेखी हो.

इस्राइली अखबार की खबर के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में राजदूत ने कहा, ‘‘हम स्पष्ट रुप से कहना चाहते हैं कि हम पाकिस्तान को किसी तरह की शस्त्र प्रणाली का निर्यात नहीं करते. निर्यात के लिए हमारे बहुत कड़े दिशानिर्देश हैं.’’ भारत के साथ रक्षा संबंधों पर उशपिज ने संतोष जताया.

Next Article

Exit mobile version