नयी दिल्ली : दिल्ली और झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनता दल यूनाइटेड ने इन दोनों राज्यों में नये प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की आज घोषणा की.
पार्टी के राज्यसभा सदस्य साबिर अली को दिल्ली प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि गोपाल कृष्ण उर्फ राजा पीटर झारखंड में पार्टी की कमान संभालेंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झारखंड में पार्टी इकाई को भंग कर दिया गया है और पार्टी के नये प्रदेश अध्यक्ष वहां पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श कर नई कमेटी बनायेंगे. राजा पातर झारखंड में पूर्व मंत्री रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य आर सी पी सिन्हा भी मौजूद थे.
झारखंड में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है और वहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव की संभावना जताई जा रही है जबकि दिल्ली में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी की दिल्ली इकाई में पुराने अध्यक्ष ठाकुर बलबीर सिंह को प्रधान महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी की पूरी कमेटी जस की तस रहेगी.