दिल्ली को जाम मुक्त करने के लिए 16 लेन की सड़क योजना

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली को यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 16 लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव है. यह दिल्ली को गाजियाबाद व नोएडा से जोड़ेगी और इस पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी को पड़ोसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 1:40 PM

नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली को यातायात जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 16 लेन की सड़क बनाने का प्रस्ताव है. यह दिल्ली को गाजियाबाद व नोएडा से जोड़ेगी और इस पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी को पड़ोसी कस्बों से सिंगल मुक्त संपर्क उपलब्ध कराने के लिए 6,000 करोड़ रुपये के निवेश से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बनाने भी योजना है.

उत्तर प्रदेश में डासना तक एनएच- 24 को चौड़ा कर 16 लेन का करने की योजना पर तीन माह में काम शुरु होगा. यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पैकेज का हिस्सा है. गडकरी ने कहा, हम एनएच- 24 पर 16 लेन का राजमार्ग बनाने जा रहे हैं. यह आईटीओ के पास से डासना तक होगा. इससे दिल्ली में यातायात जाम को कम किया जा सकेगा. यह राजमार्ग अक्षरधाम मंदिर से होकर जाएगा और इस परियोजना पर तीन महीने में काम शुरु होगा. उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस 16 लेन की परियोजना में छह लेन का एक्सप्रेसवे भी होगा.

Next Article

Exit mobile version