Loading election data...

नरेंद्र मोदी एक ऐसे मार्केटिंग गुरु हैं, जिनके पास जीरो प्रोडक्ट बेचने की कला है : दिग्विजय सिंह

भोपाल : कांग्रेस के बड़बोले नेता माने जाने वाले दिग्विजय सिंह ने आज फिर एक बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताना कसते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के पहले साल में वह एक ऐसे मार्केटिंग गुरु के रूप में उभरे है, जिसके पास जीरो प्रोडक्ट बेचने की कला है. अपने विधायक पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 4:54 PM

भोपाल : कांग्रेस के बड़बोले नेता माने जाने वाले दिग्विजय सिंह ने आज फिर एक बयान दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताना कसते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के पहले साल में वह एक ऐसे मार्केटिंग गुरु के रूप में उभरे है, जिसके पास जीरो प्रोडक्ट बेचने की कला है.

अपने विधायक पुत्र जयवर्धन सिंह के हाल ही में नयी दिल्ली में हुए विवाह के सिलसिले में आयोजित स्वागत समारोह के लिए आज यहां आये सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मोदी सरकार का पिछले एक साल का प्रदर्शन शून्य रहा है, लेकिन वह(मोदी) अपने मुंह से ही अपनी बड़ाई करने में लगे हैं. मोदी एक ऐसे मार्केटिंग गुरू के रूप में उभरे हैं, जिसके पास जीरो प्रोडक्ट बेचने की कला है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, पूर्ववर्ती संप्रग सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर (रीपैकेजिंग) उपयोग कर रहे हैं और ऐसा जता रहे हैं, जैसे उन्हें उनकी सरकार ने तैयार किया हो.मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मांस निर्यात ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जिसमें देश ने इस एक साल में प्रगति की है और इस क्षेत्र में पंद्रह प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि मांस निर्यात को लेकर लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने तत्कालीन संप्रग सरकार को निशाने पर लिया था, लेकिन उनके सरकार में आने पर एक साल में ही यह उल्लेखनीय तौर पर बढ़ा है.
हालांकि, सिंह ने कहा, पांच साल के लिए चुनी गयी किसी सरकार को परखने के लिए मात्र एक साल काफी नहीं होता है, लेकिन 2004 में संप्रग सरकार का एक साल और राजग के 2014-15 के एक साल के प्रदर्शन की तुलना की जानी चाहिए.तब की तुलना में इस सरकार ने अनेक योजनाओं और मंत्रालयों के बजट में कमी कर दी है.

Next Article

Exit mobile version