मोदी हैं त्वरित निर्णय लेने, गतिशील एवं विकासोन्मुखक :वेंकैया
मुम्बई: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से तीन ‘डी’ से जुड़े हुए हैं जिनमें पहला डी है डायनेमिज्म यानि गतिशीलता, दूसरा डी डिसाइसिवनेस यानि निर्णयक क्षमता और तीसरा डी डेवलपमेंट […]
मुम्बई: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी से तीन ‘डी’ से जुड़े हुए हैं जिनमें पहला डी है डायनेमिज्म यानि गतिशीलता, दूसरा डी डिसाइसिवनेस यानि निर्णयक क्षमता और तीसरा डी डेवलपमेंट यानि विकास से तात्पर्य रखता है. नायडू ने यहां महाराष्ट्र भाजपा नेताओं की बैठक के अवसर पर संवाददताओं से कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी से थ्री डी यानी डिसाइसिव( दृढ निर्णय लेने वाले), डायनेमिक (गतिशील) और डेवलपमेंट ओरिएंटेड (विकासोन्मुखी) जुडे हुए हैं क्योंकि उन्होंने गुजरात के लिए कुछ किया है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद हमने न केवल पार्टी में बल्कि देश में भी उर्जा पैदा करने वाला असर देखा है. सभी खुश हैं. यह सही समय पर लिया गया पार्टी का निर्णय है. ’’नायडू के अनुसार भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ नही हैं, वह बस इतना चाहते थे कि यह घोषणा चार राज्यों के विधानसभा चुनाव बाद की जाए.
नायडू ने कहा, ‘‘हमारी लोकतांत्रिक पार्टी है और अतएव (मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का) फैसला पार्टी का है. ’’ कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में उनके पास (प्रधानमंत्री पद के लिए) उपयुक्त व्यक्ति नहीं है. जनसंघ के दिनों में यह हमारी स्थिति थी. वे कहा करते थे कि उनके पास पंडित जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी हैं और हमसे पूछते थे ‘आपके पास कौन है’.’’ पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि चुनाव विकास एवं सुशासन के मुद्दे पर लड़े जायेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा शासित राज्यों का अपना प्रदर्शन पेश करेंगे और हम चाहते हैं कि कांग्रेस अपने द्वारा शासित राज्यों का अपना प्रदर्शन पेश करे.’’ नायडू ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भाजपा के सहयोगी दलों की संख्या बढाने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘राजग का विस्तार होगा.’’ मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कथित बयान ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ पर नायडू ने कहा, ‘‘उन्होंने जो किया, वह गलत है.’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वह :नीतीश: पछतायेंगे. उन्होंने जल्दबाजी में निर्णय किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे दिल में अभी भी नीतीश के प्रति सहानुभूति है क्योंकि जदयू और अन्य समाजवादी नेताओं ने कांग्रेस का विरोध किया था.’’