केदारनाथ में मिला बैंक लॉकर, 1.90 करोड़ रुपये बरामद
देहरादून : केदारनाथ मंदिर में 11 सितंबर को पूजा शुरु होने से पहले की गई यहां की सफाई के दौरान इसके मलबे से मिले एक बैंक लॉकर से 1.90 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है.रद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने कहा, इस प्रसिद्ध मंदिर में दोबारा पूजा शुरु होने से पहले सफाई […]
देहरादून : केदारनाथ मंदिर में 11 सितंबर को पूजा शुरु होने से पहले की गई यहां की सफाई के दौरान इसके मलबे से मिले एक बैंक लॉकर से 1.90 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है.रद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह ने कहा, इस प्रसिद्ध मंदिर में दोबारा पूजा शुरु होने से पहले सफाई अभियान के दौरान आठ सितंबर को मलबे से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का एक लॉकर निकाला गया था. देहरादून में एसबीआई के अधिकारियों को तत्काल इस लॉकर की बरामदगी की सूचना दी गई.
उन्होंने बताया कि केदारनाथ में कल पुलिस और एसबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में यह बैंक लॉकर खोला गया और इसमें मिला 1.90 करोड़ रुपये एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अनूप लांबा के सुपुर्द कर दिया गया.इससे पहले चमोली जिले में हाल ही में एक भवन निर्माण शाखा के मलबे मिले एसबीआई के लॉकर से 33 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी.