नर्मदा प्रभावितों का जल सत्याग्रह समाप्त

खंडवा (मप्र) : बांध प्रभावितों का खंडवा देवास एवं हरदा जिले के छह स्थानों पर चल रहा जल सत्याग्रह सभी स्थानों पर शनिवार को समाप्त कर दिया गया. ये सत्याग्रही नर्मदा घाटी के इंदिरा सागर बांध को 262.13 मीटर तक जल भराव के कारण बिना पुनर्वास के आई बाढ़ के विरोध में एक सितंबर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 7:17 PM

खंडवा (मप्र) : बांध प्रभावितों का खंडवा देवास एवं हरदा जिले के छह स्थानों पर चल रहा जल सत्याग्रह सभी स्थानों पर शनिवार को समाप्त कर दिया गया. ये सत्याग्रही नर्मदा घाटी के इंदिरा सागर बांध को 262.13 मीटर तक जल भराव के कारण बिना पुनर्वास के आई बाढ़ के विरोध में एक सितंबर से नर्मदा बचाओ आंदोलन के बैनर तले जल सत्याग्रह कर रहे थे.

नर्मदा बचाओ आंदोलन के सूत्रों के अनुसार बांध विस्थापितों की मांगों में बांध का जल स्तर 260 मीटर करने, उन्हें जमीन के बदले जमीन देने, भूमिहीनों को ढाई ढाई लाख रुपये मुआवजा देने, डूब से प्रभावित लेकिन भूअर्जन से छूटे घरों व जमीनों का अधिग्रहण आदि की मांग शामिल थी.

आंदोलन के नेता आलोक अग्रवाल ने घोषणा की है कि आगामी 15 अक्टूबर के बाद डूब प्रभावित तीनों जिलों खंडवा, हरदा और देवास के प्रभावित लोग राजधानी भोपाल में हजारों की संख्या में सडकों पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विस्थापित उसी उम्मीदवार को समर्थन देंगे जो किसान और मजदूरों के अधिकार दिलाने की स्पष्ट घोषणा करेगा.

Next Article

Exit mobile version