मोदी कांग्रेस के लिये परेशानी का सबब नहीं : दिग्विजय
गुना (मप्र): कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के लिये परेशानी का सबब नहीं बन सकते हैं.सिंह ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी अगर किसी के लिये परेशानी का सबब बन सकते हैं तो वह भाजपा ही होगी। […]
गुना (मप्र): कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज यहां कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के लिये परेशानी का सबब नहीं बन सकते हैं.सिंह ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी अगर किसी के लिये परेशानी का सबब बन सकते हैं तो वह भाजपा ही होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कह सकती है कि मुस्लिम मोदी की सभाओं में बुरका और टोपी पहनकर आ सकते हैं जबकि यही बात कांग्रेस द्वारा कही जाती तो उसे तुष्टीकरण की संज्ञा दी जाती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द में विश्वास नहीं करती है जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस शांति और भाई चारे को लेकर खड़ी हुई है तथा इसे किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने दिया जायेगा. सिंह ने भाजपा पर गैर भाजपा शासित राज्यों में दंगे किये जाने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा वोट के लिये किसी भी स्तर पर जा सकती है.