कांग्रेस नेता सपा में शामिल

सहारनपुर : कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, राज्यसभा सांसद काजी रशीद मसूद के भतीजे एवं मुजफराबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक इमरान मसूद ने आज सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के समक्ष लखनउ में अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल होने का ऐलान किया. पूर्व में सपा मे रहे काजी रशीद मसूद और उनके भतीजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 8:19 PM

सहारनपुर : कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, राज्यसभा सांसद काजी रशीद मसूद के भतीजे एवं मुजफराबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक इमरान मसूद ने आज सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के समक्ष लखनउ में अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल होने का ऐलान किया.

पूर्व में सपा मे रहे काजी रशीद मसूद और उनके भतीजे इमरान मसूद ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के दामाद व वर्तमान एम एल सी उमर अली खान व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के निकटतम सरफराज खान को सपा से टिकट दिये जाने पर दोनों चाचा भतीजे रशीद मसूद व इमरान ने सपा छोडकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था जिसके चलते काजी रशीद मसूद को काग्रेस वर्किग कमेटी का सदस्य व राज्यसभा सांसद बनाने के साथ ही सहारनपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों के टिकट भी सौंप दिये थे. इन सातों विधानसभा सीटों पर केवल गंगोह विधानसभा को छोड़कर इमरान मसूद समेत बाकी छह प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पडा था.

Next Article

Exit mobile version