फिरोजाबाद : समाजवादी पार्टी ने देश में गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में चल रहे प्रचार प्रसार को मोदी फोबिया करार देते हुए इसे मीडिया की देन बताया.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने आज यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मोदी को लेकर देश में जो चर्चा चल रही है वह मोदी फोबिया है और यह सब मीडिया की देन है. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की तरफ से मोदी को प्रधानमंत्री दावेदार घोषित करना उसकी की पारंपरिक नीति के तहत है और उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार न कहकर भाजपा का पीएम इन वेटिंग की संज्ञा देनी चाहिये.
उन्होंने यह भी कहा कि मोदी का असर मीडिया के कारण है और केवल शहरों तक सीमित है ..गांवों में मोदी का कोई अस्तित्व नहीं है. इसका अहसास लोगों को आने वाले चुनाव में हो जायेगा.