जयपुर: नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बीच केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी न तो गुजरात के मुख्यमंत्री की तरह आक्रामक या हमलावर हैं और न ही वह बड़ी बडी बातें करने वालों में से हैं.
रमेश ने मोदी का परोक्ष रुप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो हमेशा अपनी ही बात करते रहते हैं..मैंने यह कर दिया है..मैं यह कर दूंगा..मेरे पास जादू की झड़ी है जिससे सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.’’ मोदी का नाम लिए बगैर रमेश ने कहा, ‘‘नेता मुख्य विपक्षी पार्टी के हैं..मुझसे उनका नाम नहीं पूछिए.’’ रमेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुलजी का व्यक्तित्व अलग है, शांत..वह अपना काम काफी शांति से करते हैं..वह हर किसी की बात सुनेंगे..उनकी राय शांतिपूर्वक लेंगे..वह आक्रामक या हमलावर नहीं हैं..वह व्यवस्थित तरीके से दूसरों को जिम्मेदारी सौंपते हैं.’’