किश्तवाड़ हिंसा: आयोग ने दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

जम्मू: किश्तवाड़ हिंसा की जांच के लिए गठित एक सदस्यीय आयोग ने आज दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की.एक अधिकारी ने कहा, न्यायाधीश (सेवानिवृत) आर सी गांधी ने आज शहर के पर्यटक स्वागत केंद्र पर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की.किश्तवाड़ के पूर्व उपायुक्त सलीम मोहम्मद और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 9:06 PM

जम्मू: किश्तवाड़ हिंसा की जांच के लिए गठित एक सदस्यीय आयोग ने आज दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की.एक अधिकारी ने कहा, न्यायाधीश (सेवानिवृत) आर सी गांधी ने आज शहर के पर्यटक स्वागत केंद्र पर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की.

किश्तवाड़ के पूर्व उपायुक्त सलीम मोहम्मद और पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक :किश्तवाड़: सुनील गुप्ता भी आयोग के समक्ष पेश हुए.

किश्तवाड़ में हुई हिंसा के मद्देनजर इन दोनों का तबादला कर दिया गया था. इस हिंसा में तीन लोग मारे गए थे, 20 घायल हुए थे और 150 के करीब व्यावसायिक प्रतिष्ठान और वाहन जल कर राख हो गए थे.

जम्मू कश्मीर सरकार ने 23 अगस्त को उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत न्यायाधीश से नौ अगस्त को भड़की इस हिंसा की जांच कराने का आदेश दिया था. यह आयोग एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देगा.

हिंसा प्रभावित क्षेत्र के अपने इस दौरे के दौरान आयोग ने संपत्ति को हुई क्षति का भी जायजा लिया. इस हिंसा के बाद 35 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था और किश्तवाड़ से विधायक सज्जद किचलू को राज्य के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version